गुड़गांव में एक पिता ने अपनी ढाई साल की बच्ची की छत से नीचे फेंककर हत्या कर दी। रौंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात पालम विहार की है। जानकारी के मुताबिक़ बच्ची के पिता संजय को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। बुधवार को शराब पीकर संजय घर पहुंचा और अपनी पत्नी से मारपीट की। संजय को अपनी मासूम बेटी पर भी तरस नहीं आया और उसने अपनी बेटी को छत से नीचे फेंक दिया। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया… जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।