पहले पबनावा, फिर पाई और अब रिवासा, हरियाणा में दलितों के साथ अत्याचार के मामले थमने के बजाए बढ़ते जा रहे हैं. गांव रिवासा में दलित समुदाय और राजपूत समाज के लोगों में टकराव हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए। दरअसल गांव के ही दलित समाज के एक बुजुर्ग गली में चारपाई डाल सो रहे थे, जिस पर राजपूत समाज के लोगों ने एतराज जताया। बात विवाद तक पहुंची, कहा सुनी हुई और बाद में टकराव हुआ। दलित समाज के लोगों के मुताबिक गांव के दबंगों ने उन पर हमला कर दिया जिस में कई लोग घायल हुए । विवाद के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हांलाकि एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन फिर भी हालात पूरी तरह से बेहतर नहीं है. दलित समाज के लोग डरे हुए हैं, वो आरोपियों की गिरफ्तारी और खुद की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। गांव के सरपंच ने बताया कि गांव में खुशहाली की कोशिशें जारी है, दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. हाल ही में प्रदेश दलितों पर अत्याचार के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है. पबनावा कांड से काफी किरकरी हुई और उंगलियां प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठीं.

 

By admin