बहादुरगढ़ पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है। वो चेहरा जिसे देखकर बड़े बड़े में खौफ में आ जाएंगे। जी हां बहादुरगढ़ के तीन पुलिसकर्मियों पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं। यकीन मानिए,, ये आरोप देखकर आपका खाकी से भरोसा उठ जाएगा। साल 2012 में बहादुरगढ़ शहर थाने के एसएचओ रहे किशन दहिया,,हेड कांस्टेबल तेन सिंह और कांस्टेबल राकेश के खिलाफ दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने में अपहरण,,मारपीट,, जान से मारने की धमकी और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया गया है। मामला साल 2012 का है। आरोप है कि एक पत्रकार की हत्या के मामले में इन पुलिसकर्मियों ने मूलरूप से बहादुरगढ़ के टांडाहेड़ी गांव के रहने अरविंद को घर से उठा लिया ।