मंडी डबवाली में अहमदपुर दारेवला और गोदिका गांव में एक पंचायत हुई। इस पंचायत में छात्रों और स्कूल को लेकर कुछ फैसले किए गए। पंचायत ने स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। पंचायत के इस फैसले का दोनों गांव के लोगों सरपंचों और छात्रों ने इस फैसले का समर्थन किया है। यहां दो गांवों और स्कूल प्रशासन के बीच एक पंचायत हुई…. एक घंटे तक चली पंचायत के बाद एक घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें पंचायत में बच्चों का स्कूल में मोबाइल फोन लेकर जाने पर पाबंदी लगाई गई है… ये फैसला बच्चों को अनुशासित रखने के लिए लिया गया है। पंचायत की ओर से लिए गए इस फैसले का दोनों गांवों के छात्र और छात्राओं ने समर्थन दिया है। इस फैसले को अपने भविष्य को लेकर बहुत ही अहम बताया है। टेक्नोलॉजी के विकास के इस दौर में जहां पांच साल का बच्चा भी मोबाइल फोन, इंटरनेट का इस्तेमाल करना सही ढंग से जानता है। वहीं स्कूल के छात्रों पर अनुशासन के नाम पर ऐसी पाबंदी का कहां तक सही होगा।

By admin