मुख्यमंत्री हुड्डा ने हाल ही में गठित राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की और से खाली पड़े ग्यारह हजार पदों को जल्द भरने के निर्देश जारी किए है। सीएम हुड्डा ने ये निर्देश चंडीगढ़ में बैठक के दौरान जारी किए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित विशेष कमेटी जिसमें गृह सचिव, डीजीपी और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रधान सचिव शामिल हैं, की तुरंत बैठक होनी चाहिए और समस्त प्रदेश में समयबद्ध तरीके से सर्वेलांस प्रणाली स्थापित करने के सम्बन्ध में कदम उठाए जाने चाहिए। हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा पुलिस मुख्यालय का एक उचित भवन भी बनाया जाएगा।

By admin