केंद्रीय माद्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम घोषित हो गया। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में बारह लाख उनसठ हजार दो सौ दो छात्रों ने परीक्षा में बैठे थे। सीबीएसई 2012-13 सत्र के दसवीं के छात्र बोर्ड की वेबसाइट WWW.CBSE.NIC .IN पर आपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं… साथ ही बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए रिजल्ट को अलग-अलग मोबाइल फोन नेटवर्क पर एसएमएस के जरिए आपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।