सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट आज घोषित कर दिए गए. बारहवीं की तरह दसवीं में भी लड़कियां हीं अब्वल रही। इस साल दसवीं में 98 प्वाइंट्स सात छह फीसदी छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने जीरो प्वाइंट्स तीन जीरो फीसदी बेहतर पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया गया, बारहवी की तरह दसवीं में भी बाजी लड़कियों के हाथ ही लगी. लड़कियों ने जीरो प्वाइंट्स तीन जीरो पर्सेंट बेहतर पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया. इस साल दसवीं बोर्ड का पासिंग रिजल्ट 98 प्वाइंट्स सात छह प्रतिशत रहा. लड़कियां 98 प्वाइंट्स नौ चार फीसदी पास हुई जबकि लड़के 98 प्वाइंट्स छह चार प्रतिशत पास हुए। रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। काबिलेगौर है कि साल 2012 में दसवीं बोर्ड में 98 प्वाइंट्स एक नौ छात्र पास हुए थे, जिसमें लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 98 प्वाइंट्स चार आठ था जबकि लड़का का 97 प्वाइंट्स नौ आठ था। इस साल सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए बारह लाख सत्तावन हजार आठ सौ तिरान्वे छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो पिछले साल के मुकाबले 6 प्वाइंट्स छह सात प्रतिशत ज्यादा था।

 

By admin