जेबीटी भर्ती घोटाले में दोषी इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला अंतरिम जमानत मिलने के बाद पहली बार पत्रकार से रू-ब-रू हुए। ओमप्रकाश चौटाल ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारवार्ता में उन्होंने ईडी की ओर से सील किए गए फ़्लैट के बारे में कहा कि ये फ्लैट गैर-कानूनी दस्तावेजों के आधार पर नहीं लिया है। साथ ही चौटाला ने प्रदेश की कांग्रेस को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौटाला ने कहा कि भाजपा से गठबंधन होने के रास्ते खुले हैं।