अपनी कई मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से धरने पर बैठे पैक्स कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। पैक्स कर्मचारियों ने सरकार के ब्यान पर भी नाराजगी जाहिर की है । सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने पैक्स कर्मचारियों के वेतन में एक हजार रूपये का इजाफा करने का एलान किया था। जिसे इन कर्मचारियों ने मानने से इंकार कर दिया है। एलनाबाद में धरने पर बैठे पैक्स कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार सभी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक धरना जारी रहेगा। आपको बतादें कि ये पैक्स कर्मचारियों का धरना 10 मई से जारी है।