गेहूं पर बोनस की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कुरुक्षेत्र में जमकर प्रदर्शन किया। किसान नारेबाज़ी करते हुए राज्यसभा सदस्य रामप्रकाश, ईश्वर सिंह और सांसद नवीन जिंदल के आवास पर पहुंचे और प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। तीनों सांसदों के आवासों पर धऱना प्रदर्शन के बाद किसान लघु सचिवालय पहुंचे और वहां भी सीएम का पुतला फूंका। भाकियू के प्रदेश अध्यभ गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जब किसानों को गेहूं पर बोनस नहीं मिल जाता… उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। चढूनी ने कहा कि अगर पच्चीस जून तक उनकी मांगें नहीं मानी गई… तो पिपली में एक महापंचायत होगी। जिसमें सरकार के ख़िलाफ़ कोई भी ठोस क़दम उठाया जा सकता है।