आने वाले समय में प्याज आपके स्वाद का जायका बिगाड़ सकता है। क्योंकि.. फ़रवरी महीने में हुई बे-मौसम बरसात के कारण किसानों की आलू, गेहूं और प्याज की फसल पर बुरी मार पड़ी। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा… लेकिन अब प्याज के कम उत्पादन से आम आदमी भी प्रभावित होगा… इस बार किसानों को भाव तो अच्छा मिल रहा है लेकिन उत्पादन कम होने से सारा बोझ आम आदमी पर पड़ सकता है। खेती के जानकार भी इसे बे-मौसम बरसात का कहर ही मान रहे हैं…. जिला बागवानी अधिकारी के मुताबिक रुक रुककर हुई से प्याज लगाने में देरी हुई.. जिसका असर सीधा इसके उत्पादन पर पड़ा है..शाहबाद में इस साल प्याज चार सौ इक्यावन से एक हजार एक सौ चार रूपये प्रति क्विंटल बिक रहा है…. जबकि पिछले साल इसकी कीमत तीन सौ से चार सौ रूपये प्रति क्विंटल था। भले ही इस बार प्याज का भाव ज्यादा मिल रहा हो… लेकिन बारिश की भेंट चढ़ी फसल का दुख किसानों के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है।