प्रदेश में इज़्ज़त के नाम पर क़त्ल का एक और सनसनीखेज़ वाकया सामने आया है। घटना फ़तेहाबाद के थाना रोड की है। जहां बीती नौ बजे हथियारों से लैस कुछ लोगों ने एक युवक की सरेबाज़ार हत्या कर दी और फ़रार हो गए। प्यार के दुश्मनों का शिकार बने सतपाल ने छह महीने पहले आर्य समाज मंदिर में घरवालों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ शादी की थी। सतपाल के भाई की मानें तो शादी के बाद से ही लड़की के परिजन नाराज़ थे और वे पहले भी कई बार सतपाल पर हमला कर चुके थे। सतपाल के भाई की कल शादी है और इसी की ख़रीददारी के लिए वे बाज़ार आए थे। जहां लड़की के परिजनों ने तेज़धार हथियारों से सतपाल की हत्या कर दी। मामले में अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है।