ऐलनाबाद पुलिस ने 19 मई को लापता हुई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. पुलिस ने लड़की के साथ उस आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जो उसे बहला फुसला कर ले गया था। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरामद हुई लड़की के बयान मजिस्ट्रैट के सामने दर्ज करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया ।