कुरुक्षेत्र में मिर्जापुर गांव के पूर्व सरपंच के बेटे के हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर परिजनों का धरना जारी है। शुक्रवार की रात परिजनों ने लघुसचिवालय के बाहर गुज़ारी और पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। परिजनों की मानें तो पुलिस ने अब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है और ना ही कोई पुलिसकर्मी उनसे मिलने आया है। धरने पर बैठे परिवार का कहना है कि जब तक अजय के हत्यारों को गिरफ़्तार नहीं किया जाता… उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ग़ौरतलब है कि बारह मई को मिर्जापुर गांव के पूर्व सरपंच के बेटे अजय की हत्या कर दी गई थी। घरवालों ने तेरह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है… लेकिन अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है।

By admin