गेहूं पर बोनस और बतौर मुआवजे 25 हजार रुपए प्रति एकड की मांग को लेकर किसान अब दिल्ली कूच की तैयारी में है. भारतीय किसान यूनियन अम्बावत ने ऐलान किया है कि नौ जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर सरकार को जगाया जाएगा। इस प्रदर्शन में देश के दूसरे हिस्सों से भी किसान पहुंचेगे और किसानों से संबंधित कई राष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन होगा। सोनीपत पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह दहिया ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत खराब है, किसान धरने पर बैठे हैं लेकिन राज्य सरकार अपनी जिद पर अड़ी है।

By admin