दस मई से शुरु हुई पैक्स कर्मचारियों को कलम छोड़ हड़ताल बदस्तूर जारी है। पैक्स कर्मचारियों की इस हड़ताल को अब भारतीय किसान यूनियन का भी समर्थन मिल गया है। घरौंडा में जारी पैक्स कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन करते हुए भारतीय किसान यूनियन ने उनकी मांगों के मांने जाने की गुजारिश राज्य सरकार से की है। उधर घरौंडा के प्राथमिक कृषि सहकारी समिति कार्यालय के बाहर पैक्स कर्मचारी लगातार धरने पर बैठे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार उनकी अनदेखी कर रही है. कर्मचारी नियमित वेतन मान लागू करने, सर्विस रूल बनाने और प्रमोशन बहाल किए जाने की मांग को लेकर धऱने पर बैठे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी धरना जारी रहेगा, इसके अलवा तीन जून को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपेंगे।

By admin