खरखौदा के जटोला गांव में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बदमाशों ने 65 साल की एक महिला से सामूहिक दुष्कार्म किया। महिला के मुताबिक वो किराए के मकान में अकेले रह थी और बीती रात तीन नकाबपोश बदमाश आए और उसके साथ दुष्कमर्म किया। सूना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का मेडिकल करवाया। शक के आधार पर गांव के ही तीन युवको प्रदीप,, सोनू और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।