नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से ख़त्म हो गया। सातों नगर निगमों में तक़रीब अड़सठ फीसदी वोटिंग हुई। यमुनानगर में मतदान का प्रतिशत सबसे ज़्यादा रहा… जबकि पंचकूला में सबसे कम वोटिंग हुई। पंचकूला की बात करें तो यहां 59 फीसदी वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। लेकिन काफी लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट देने से महरूम रह गए। वजह रही पोलिंग कर्मचारियों की लेटलतीफी।