सोनीपत में नेशनल हाइवे नंबर एक पर मिनी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई… जबकि आठ लोगों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि भिगाना गांव के पास सड़क के बीचों की बीच खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रही मिनी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर समेत दो लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई और चार महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। बस में सवार ये सभी लोग चंडीगढ़ से सिरडी साईं के दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के ख़िलाफ़ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

By admin