चुनाव सिर पर हैं और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गजों में रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी में गुटबाजी इस कदर है कि नेता खुल्लमखुल्ला एक दूसरे पर बयानों के तीखे तीर छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में अब राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह और जयप्रकाश भी शामिल हो गए हैं. कलायत में जयप्रकाश ने बीरेंद्र सिंह पर पलटवार किया और जमकर बरसे खुद अपने ही साथियों पर भड़कने वाले जयप्रकाश अपने दूसरे साथियों को नसीहत देना नहीं भूले, जयप्रकाश ने विकास को लेकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कांग्रेसियों को मीडिया में बायनबाजी ना करने की नसीहद दी. खुद कैमरे के सामने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बरसने वाले जेपी ने कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी है तो नेताओं को अपनी बात पार्टी फोरम में रखनी चाहिए. गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य बीरेंद्रे सिंह ने शनिवार को बयान दिया था कि हिसार लोकसभा सीट जीतना कांग्रेस के लिये जरूर है और इसके लिए पहले की तरह उम्मीदवार कमजोर नहीं होना चाहिए। हिसार के पिछले लोकसभा उपचुनाव में जय प्रकाश कांग्रेस के उम्मीदवार थे और वे इस चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये थे।

By admin