कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय को  बेहतर शैक्षणिक गुणवत्ता, फैकल्टी और शोध के लिए देश के 50 विश्वविद्यालयों में 13वां स्थान हासिल हुआ है।  ये सर्वे इंडिया टूडे और निलसन की ओर से देश भर के विश्वविद्यालयों पर किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डीडीएस संधू ने इस रैंकिंग के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी है । कुलपति डा. संधू ने कहा है कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि  टॉप 13 विश्वविद्यालयों की सूची में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ही एकमात्र ऐसी स्टेट यूनिवर्सिटी है जिसको इस सूची में स्थान मिला है।

By admin