नगर निगम चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं. इनेलो और बीजेपी को पीछे छोड़ निर्दलियों ने बाजी मारी है. हांलाकि अब जीत के इन निर्दलियों को कांग्रेसी खुद का समर्थित बता रहे हैं. वहीं औंधे मुह गिरी इनेलो कह रही है कि उसका वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ा है।

By admin