सात नगर निगम के चुनाव परिणाम आते ही साफ़ हो गया कि अब इन निगमों में मेयर बनने को लेकर ज़बरदस्त राजनीति और जोड़ तोड़ शुरू होगा. सातों नगर निगमों में से एक भी नगर निगम ऐसा नहीं है जहाँ किसी भी दल को साफ़ बहुमत मिला हो। तमाम दावों के बावजूद इन्डियन नेशनल लोकदल और भाजपा इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. भाजपा हिसार में और इनेलो अम्बाला में अपना खाता भी नहीं खोल पाई.