यमुनानगर में नगर निगम की आठ सीटों पर कब्जा जमाने के बाद बीजेपी नेता बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस जीत के बाद बीजेपी के नेता शहर में अपना मेयर बनाने की कोशिशों में लग गए हैं। बीजेपी ने 20 सीटों में से 17 पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे और तीन सीटे अपनी सहयोगी पार्टी हजकां के लिए छोड़ी थी। स्थानीय बीजेपी नेताओं का कहना है कि शहर में अपना मेयर बनाने के लिए वो विजेता निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क करेंगे और जरूरत पड़ी तो निजी तौर पर इनेलो से भी समर्थन लिया जा सकता है।