कुरुक्षेत्र में एक पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के परिजन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। ये लोग पिछले सात दिनों से सचिवालय परिसर में धरने पर बैठे हैं। मृतक युवक के पिता का कहना है कि धरने पर बैठे हुए कई लोग बीमार हो चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होने कहा कि पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है