मेवात के गांव आकेडा में हुए नाबालिग के साथ रेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी भी नाबालिग है, लिहाजा कोर्ट ने उसे एक हफ्ते के लिए फरीदाबाद बाल सुधार गृह भेज दिया। पीडित नाबालिग के परिजनों के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से आरोपी पक्ष बौखला गया है और उन्हें जान से मारने और गांव से भगाने की धमकी दे रहा है।