हरियाणा सरकार ने घरेलू नौकरों के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इएसआई हैल्थकेयर विभाग के मुताबिक़ इस योजना के तहत आने वाले घरेलू नौकरों को पांच सदस्यों वाले एक परिवार के लिये 30,000 रुपये वार्षिक स्‍वास्‍थ्‍य बीमा सुरक्षा उपलब्ध होगी। इसके तहत पहले के सभी रोगों,  अस्पताल का खर्च, प्रसूति लाभ सहित अधिकतर सभी बीमारियों के उपचार को कवर किया जायेगा और 1000 रुपये वार्षिक की अधिकतम सीमा के साथ 100 रुपये प्रति विजि़ट का परिवहन खर्च दिया जायेगा। घरेलू नौकरों की पहचान के लिए इन चार में से किन्हीं दो को घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति के लिए प्रमाण माना जायेगा।

By admin