फर्रूखनगर से दिल्‍ली तक का सफर अब आसान हो गया है। फर्रूखनगर और आसपास के इलाकों के लोगों की ट्रेन की मांग सालों बाद अब पूरी हो गई है।फर्रूखनगर को डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट ट्रेन की सौगात मिली है। फर्रूखनगर रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन को गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू होने पर लोगों ने ट्रेन के सामने पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया। ये ट्रेन फर्रखनगर से गुड़गांव होते हुए दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन तक जाएगी। रविवार को छोड़कर ये ट्रेन सप्‍ताह में छह दिन चलेगी ।

By admin