हरियाणा सरकार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन जारी है। गेहूं पर बोनस की और खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदेशभर में भाकियू कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाकियू ने पंचकूला के जिला सचिवालय में प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जाहिर की । भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि प्रदेश सरकार गेहूं की फसल पर तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल बोनस और खराब हुई फसल के लिए पच्चीस हज़ार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे।