चरखीदादरी के लोहारू चौक के नजदीक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए एक बदमाश ने गांव खेड़ी बूरा के शराब ठेकेदार मुख्यपाल को गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को उपचार के लिए नगर के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्‍तेमाल की गई बंदूक और 4 जिन्दा कारतूस बरामद किए।

 

By admin