सफीदों के रजाना कलां गांव में दुल्हा बदल कर शादी करने की कोशिश की गई । दरअसल उगालन गांव से यहां बारात आई थी, लेकिन जब दुल्हा मंडप में जाने लगा तो दीवार से टकरा गया । दुल्हे की इस हरकत से दुल्हन के परिजनों को शक हुआ ,और उन्होंने दुल्हे का सेहरा उतारकर देखा तो हैरान रह गय़े । ये दुल्हा नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई था , जो कि अंधा था। इस पोल के खुलने के बाद बारात लौट गई , हालांकि लड़की की शादी वीरवार को ही राजोन्द गांव में कर दी गई।

By admin