रेवाड़ी में एक महिला के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की जान गई। दरअसल महिला गुरूवार शाम को चेकअप करवाने अस्पताल आई थी लेकिन महिला को शुक्रवार सुबह बुलाया गया। महिला जब अस्पताल पहुंची तो उसे बाहर से अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा गया। अल्टा्रसाउंड के बाद पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है।