हांसी में आए दिन बढ़ रही लूट-पाट की घटनाओं से परेशान होकर शहर के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुस्साए लोग नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां धरना दिया। लोगों ने अपनी मांगो को लेकर हांसी के तहसीलदार को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। लोगों का कहना है कि हांसी शहर में पिछले दो महीने में चोरी की करीब 50 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस आज तक एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। जिसके कारण शहर के लोग इन घटनाओं से बुरी तरह से परेशान हैं।