गोहाना क्षेत्र में शुक्रवार को भी पूरे दिन गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप रही। दो दिन पहले आई तेज आंधी के दौरान रूखी गांव के नजदीक बिजली की मुख्य लाइन के दो टावर उड़ जाने के कारण बिजली गुल हो गई थी । जिस लाइन के टावर आंधी में उखड़े हैं वह लाइन गोहाना में महम रोड स्थित 132 केवी के पावर हाउस को जोड़ती है। बिजली निगम केनअधिकारियों के मुताबिक शनिवार को बिजली की सप्लाई को सुचारु कर दिया जाएगा।