गोहाना के गामड़ी गांव के एक किसान अनिल कुमार ने शनिवार सुबह अपने खेतों में जाकर बिजली के ट्रांसफार्मर से लटककर खुदकुशी कर ली। अनिल के भाई जगबीर का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते ही उसके भाई ने अपनी जान दी है। उसने बताया कि अनिल ने फरवरी के महिने में खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कालेज में पाइल्स का आपरेशन कराया था। आपरेशन के बाद से ही वो दर्द से परेशान रहता था। बाद में उसे रोहतक सोनीपत और पानीपत के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसका आपरेशन ठीक ढंग से नहीं किया गया है। 6 जून को दोबारा उसे खानपुर में भरती करवाया गया। शुक्रवार की रात उसे असहनीय दर्द हुआ तो उसने ड्यूटी कर रही नर्स को बताया। जब उसे कोई दर्द निवारक दवा नहीं दी गई तो वो उसी समय वहां से निकल गया और खेतों में जाकर अपनी जान दे दी।