जगाधरी में एक डंफर ने मोटर साइकल को टक्कर मार दी , इस हादसे एक महिला और उसकी दो माह की बच्ची की मौत हो गई । जटेड़ी गांव का अनिल अपनी पत्नी और बच्चों के शहर जा ऱहा था,,.तभी मानकपुर गांव के पास उनकी बाइक को डम्फर ने अपनी चपेट में ले ले लिया । इस हादसे ने अनिल से उनकी पत्नी और बेटी को छीन लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

By admin