हांसी की हनुमान कॉलोनी में एक मकान में आग लगने से तीन साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हनुमान कॉलोनी निवासी दारासिंह का तीन साल का बेटा सूरज बीती देर रात अपने घर में अपनी अपाहिज मां के साथ मौजूद था। जहां इसी दौरान खेलते-खेलते सूरज के हाथ से जलता हुआ पूजा का दिया नीचे पास में रखी रूई की गांठ पर गिर गई और घर में भंयकर आग लग गई।