पंचकूला के प्रोटेक्शन होम में बुनियादी सुविधाओँ का नामों निशान तक नहीं है।इस हालत में भी प्रेमी जोड़ो को यहां रहना पड़ रहा है।इन हालातों की तस्वीर उस वक्त साफ हुई जब एडवोकेट मनवीर राठी यहां रेगुलर दौरे के लिए पहुंचे।इसकी बारे में एडीसी ने जल्द इंतज़ाम करने की बात कही।