मंडी डबवाली के अबुबशहर के पास इंदिरा गांधी नहर में कल दोपहर गिरी कार और उसके ड्राइवर का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। सात गोताखोर पिछले करीब तीस घंटे से नहर में कार और ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं…लेकिन अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है। कल दोपहर तीन बजे एक वर्ना कार नहर में गिर गई थी।

 

By admin