गर्मी के सितम के बीच प्रदेश वासियों को बिजली के झटके और ज्यादा झेलने पड़ सकते हैं……यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट की दो नंबर की यूनिट एक बार फिर जबाव दे गई है। यूनिट के ठप होने की वजह हाई टैंपरेचर बताई जा रही है। ये यूनिट एक दिन में 72 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करती थी, इसके बंद होने बिजली के उत्पादन पर तो असर पड़ेगा ही साथ ही करोड़ों रुपए का नुकसान भी होगा। थर्मल पावर प्लांट की दो नंबर की यूनिट के बंद होने के लिए लापरवाही को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता और उपमंडलाधिकारी को सस्पेंड कर जांच शुरु कर दी गई है।