यमुनानगर में एक ही परिवार के पांच लोग रेल गाडी चपेट में आने से उस समय बाल बाल बच गए जब वह यमुना पुल को पार कर रहे थे। लेकिन इनमें से एक दस वर्षीय बच्चा अपना संतुलन खो बैठा और यमुना में जा गिरा। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। गौताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए है। जगाधरी रेलवे स्टेशन के पास यमुना पुल पर लगातार दुर्घटना हो रही है। इस पुल से गुजरना पर प्रतिबंध है लेकिन इसके बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से गुजरते है आज सुबह एक ही परिवार के पांच लोग जब इस मौत के पुल से गुजर रहे थे अचानक आगे से रेल गाडी आ गई जिससे बचने के लिए यह लोग पटरी के पोल से चिपक गए लेकिन इनमें से एक दस वर्षीय बच्चा अपने आप को संभाल नहीं पाया। और नीचे यमुना में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और गौताखोरों की सहायता से बचचे को खोजने का काम शुरू किया लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका। बच्चे के साथ इस पुल को पार करने वालों में उसके पापा, ताऊ एंव भाई  व बहन थी। इस खौफनाक हादसे को लेकर बच्चों ने बताया कि वह अभी केवल आधा ही पुल पार किया था कि सामने से अचानक रेल आ गई। नीचे गहरा पानी और सामने से आ रही मौत तो ऐसे में बचने का क्या साधन। जब उन्हें कोई हावभाव नहीं देखा तो वे पुल के पोल से ही चिपक गए। लेकिन उनका भाई पुल से नीचे जा गिरा।

By admin