सोनीपत के कुराड़ गांव के नजदीक पुलिस ने सत्रह गायों को छुड़वाया ।दरअसल पुलिस ने गश्त के दौरान जब दो गाडिय़ो को रूकवाया तो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए । इसके बाद जब पुलिस ने ट्रक और टैपों को चैक किया तो उनमें पशु भरे हुए थे ।जिनमें से पांच गायों की मौत हो चुकी थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है । 

By admin