करहंस गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया एक हरियाणा रोडवेज की बस जीटी रोड पर आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई। हादसे में एक लड़की की मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों की माने तो ड्राईवर काफी समय से नींद की झपकियां ले रहा था। सुबह करीब चार बजे जब ये बस एक गाड़ी को ओवर टेक कर आगे निकली तो पानीपत से सोनीपत जा रहे इस ट्रक से जा टकराई। वहीं हरियाणा रोडवेज के ड्राईवर इस पूरे हादसे की वजह ट्रली चालक को बता रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को पानीपत अस्पताल पंहुचाया। हरियाणा रोचवेड की ये बस चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी। सोनीपत पंहुचते ही सड़क के साईड पर खड़े इस ट्राले से जा टकराई।