अंबाला-यमुनानगर रोड पर अमला नदी में एक कार गिर गई। इस हादसे एक छात्र की मौत हो गई और पांच छात्र घायल हो गए। घायलों में एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.. बाकी घायलों का अंबाला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ये सभी यमुनानगर में पढ़ाई करते हैं… औऱ अमृतसर से लौट रहे थे। हादसा सामने से आ रही ट्रक से बचने की वजह से हो गया।