हरियाणा रोडवेज की बस में दिल्ली का सफर करने वालों को पन्द्रह जून को परेशानी हो सकती है। दरअसल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने फैसला लिया है कि…, पन्द्रह तारीख को रोडवेज की बसें दिल्ली में नहीं घुसेगी। कर्मचारियों का कहना था कि दिल्ली पुलिस रोडवेज के चालकों को नाजायज तंग करके चालान काटती है। ये फैसला भिवानी में कर्मचारी यूनियन के तेरहवें वार्षिक सम्मेलन के आखिरी दिन किया गया।इसके साथ ही सम्मेलन में दलबीर नेहरा को रोडवेज यूनियन का नया प्रदेश अध्यक्ष भी चुना गया ।