कुरुक्षेत्र का जिला अस्पताल लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल अब चोरो की नजर में आ गया है सोमवार को दवाई के लिए लाईनो में खडी 6 महिलाओं के सामान पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं एक महिला के कानो की बालियां भी चोर ले उडे। चोरी की इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है। चोरी का शिकार हुई महिला के पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दवाई लेनें के लिए अस्पताल में आया था और लाइन में लगी उसकी पत्नी के साथ और 5 महिलाओं सामान की चोरी ने कर ली है । जब इसकी सूचना डाक्टरों को दी गई तो उन्होनें कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। चोरी की शिकार हुई महिला ने बताया की उसके पर्स को चोरो ने उडा लिया है जिसमे सोने की बालिया और चांदी की पजेब और 2 हजार रुपए भी थे उन्होनें बताया कि उसके साथ और भी महिलाओ की चोरी हुई है।