कोसली के गुरावड़ा रत्नथल सड़क मार्ग पर एक स्कूल बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में बीएड कॉलेज की तीन छात्राओं को चोंटे आई है। हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। दरअसल बस एक प्राईवेट स्कूल की थी और बीएड की छात्राओं को घर छोड़ने के लिए जा रही थी… लेकिन रास्ते में नियंत्रण खो देने से पेड़ से टकरा गई। पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात ये रही कि बस में रखे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाईयां ही नहीं थी।

By admin