बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। आडवाणी… गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बड़ी ज़िम्मेदारी दिए जाने से नाराज़ थे। लाल कृष्ण आडवाणी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को ख़त लिखकर कहा है कि बीजेपी अब अटल जी वाली पार्टी नहीं रही। खत में आडवाणी ने ये भी कहा कि वे पार्टी में चल रही मौजूदा गतिविधियों से आहत हैं और पार्टी में हर नेता का अपना अलग एजेंडा है। उधर… आडवाणी के इस्तीफ़े पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आडवाणी के इस्तीफे से साफ हो गया है कि बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।