गन्नौर में प्रदेश सरकार ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चार गाडिय़ां जनस्वास्थय विभाग को सौंपी हैं। करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए कीमत की इन गाडियों का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कुलदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर कुलदीप शर्मा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना बेहद जरूरी था ,और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अब इन गाडिय़ों के सहयोग से जन स्वास्थ्य विभाग लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नही होने देगा।