गुहला में सदरहेड़ी गांव के नहरी नाले में लगाई जा रही सामग्री को लेकर, गांव के किसानों में काफी रोष है। किसानों ने नहरी नाले के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए काम बंद करवा दिया है। किसानों का आरोप है कि ठेकेदार, अधिकारियों से मिलीभगत कर निर्माण में घटिया सामग्री लगा रहा है। उधर, जब इस बारे में विभाग के जेई से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया।